मुख्यमंत्री ने सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षिकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र, दी बधाई एवं शुभकामनाएं

WhatsApp Image 2025-03-01 at 3.04.58 PM

मनोज कुमार ।

गया, 01 मार्च 2025 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आज 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अंतर्गत 55 हजार 845 प्रारंभिक शिक्षक, 2532 माध्यमिक शिक्षक तथा 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने श्रीमती नीलम कुमारी, श्री रुस्तम अली, श्रीमती नीलू राय, श्री अच्युत कुमार तथा श्री दीपक कुमार तिवारी को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।इस अवसर पर गया ज़िले में भी ज़िला परिषद गया के सभागार आयुक्त मगध प्रमंडलीय गया श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

इस अवसर पर माननीय एमएलसी कुमुद वर्मा, माननीय विद्यायक बेला मनोरमा देवी, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त द्वारा भी नियुक्ति पत्र बितरण किये गए।गया ज़िला में 3077 शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। टनकुप्पा में 151, कोच में 190, इमामगंज में 94, परैया में 85, गुरारू 152, मानपुर 186, नगर प्रखंड/ नगर निगम गया 166, वजीरगंज 129, शेरघाटी 96, फतेहपुर 171, नीमचक बथानी 58, बाराचट्टी 81, बेला 163, डुमरिया 119, खिजरसराय 86, आमस 44, बोधगया 147, मोहनपुर 104, गुरुआ 198, डोभी 140, बाकेबजार 189, टिकारी 164, अतरी 78, मोहरा में 86 शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।