नीरा सिंह मीडिया के माध्यम से बयान देकर लोगों को गुमराह कर रही है-मंटू सिंह

WhatsApp Image 2025-03-01 at 3.21.40 PM

मनोज कुमार ।

गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोड निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने अपने ऊपर 77 वर्षीय महिला नीरा सिंह और उनके बेटे द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए गए आरोप का खंडन किया उन्होंने कहा कि महिला,नीरा देवी और उनका बेटा एक जालसाज और लालची महिला है।संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा मुफस्सिल थाना क्षेत्र कि रहने वाली 77 वर्षीय महिला नीरा सिंह अपने पुश्तैनी जमीन को खुद और अपने बेटे द्वारा मिलकर बेच रही है और मिडिया के माध्यम से बयान देकर लोगों को गुमराह कर रही है और उनके छवी को धुमिल कर रही है, मंटू सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला और उनका बेटा लालची और जालसाज है उनके द्वारा पुस्तैनी ज़मीन संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू और अजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह बेचा गया लेकिन महिला द्वारा उनपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है की उनकी ज़मीन जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे है।

गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोड निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने अपने ऊपर महंदीपुर कोठी गौरक्षणी निवासी बुजुर्ग महिला नीरा सिंह के द्वारा लगाए गए सभी आरोप को खंडन करते हुए निराधार बताया है उन्होंने स्पष्ट बताया कि संदीप कुमार सिंह अनामिका भूषण और राजेश कुमार सिंह बुजुर्ग 77 वर्षीय महिला नीरा सिंह को आगे कर झूठा आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं! मामले में बताया कि जमीन के पीछे खरीद फरोख्त की बात की है पीड़ित संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बताया कि नीरा सिंह ने आरोप लगाया है की जमीन जबरदस्ती कम दाम में खरीद रहे हैं जबकि उन्होंने खरीद बजापता गवाहों के समक्ष एग्रीमेंट कर बड़ी रकम देकर खरीदी है! जिसका एडवांस चेक व नगदी के रूप में भुगतान की गई है जिसका का ब्यौरा उनके कंपनी के खाते में दर्ज है! और पावती भी है सारे रुपए नीरा सिंह के बड़े बेटे जयदीप सिंह बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है! नीरा सिंह संदीप कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह को भू माफिया बता रही है! जबकि आदर्श कंस्ट्रक्शन कंपनी सम्मानित और टैक्सपेय व्यवसाई हूं संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने यह भी बताया कि नीरा सिंह खुद चालक और मक्कार महिला है! हाल के वर्षों में अपनी जमीन का बड़ा भू खण्ड पाट बाई पाट लगाकर बेच चुकी है! तीन एकड़ 82 डेसिमल मे मात्र कुछ 15 कट्ठा जमीन बचा है और बताती है कि आपसी बटवारा नहीं हुआ है सभी जमीन का बिक्री डिड संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह के पास उपलब्ध है! उन्होंने बताया कि भारी रकम चुकाई गई है और वह पलटना चाहती है! पीड़ित व्यवसाय संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने यह भी बताया कि नीरा सिंह 6/3/2024 को मुफस्सिल थाना में अपने छोटे बेटे संदीप कुमार सिंह उर्फ कोको और उनकी पत्नी के खिलाफ जान माल की सुरक्षा को लेकर इच्छा मृत्यु को लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन दे रखी है और उसी के पक्ष ले रही है /पीड़ित संदीप कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बताया कि नीरा सिंह क बुजुर्ग योग्य का नाजायज फायदा उठा रही है और सभी के साथ उन्हें भी परेशान कर रही है! विगत 16 तारीख को संदीप कुमार सिंह अनामिका भूषण नीरा सिंह के साथ मिलकर उनकी बाउंड्री वॉल तोड़ दी है! जिस पर थाना में एफआईआर दर्ज है! उन्होंने यह भी कहा की जमीन खरीदने के लिए बैंक आफ इंडिया से तीन करोड़ का लोन लिया था जिसका अभी भी किस्त चल रहा है उपरोक्त लोगों के द्वारा परेशान और झूठे आरोप लगाए जाने के खिलाफ में जांच करने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है!