संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती 648 वां जयंती मनाई

पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में हनुमान नगर पटना में निगम कर्मियों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती 648 वां जयंती मनाई । इससे पहले संघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ,अध्यक्ष राम सिंह , उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह , देवराज कुमार , संयुक्त सचिव मिथलेश भारती जितेन्द्र कुमार, गंगा पासवान पवन दास ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया एवं आरती उतारे ।

इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों महिला पूरुष निगम कर्मियों को संघ महासचिव नन्द किशोर दास ने संत गुरु रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु रविदास जी हमेशा सत्य मार्ग पर चल कर जाती पाती से उपर उठकर सत्य मार्ग पर चलने का संदेश पुरे दुनिया को दिया । इस अवसर पर राम एकबाल पासवान, गोविंद दास, महावीर पासवान , रामानुज पासवान , संतोष राउत , गुड्डू कुमार , एतवारी देवी, शिला देवी, पूनम देवी, वीणा देवी , आदि ने संत गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किये ।