भाजपा टिकारी नगर मंडल के तत्वाधान में तारकेश्वर मंदिर प्रांगण में मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)-भारतीय जनता पार्टी टिकारी नगर मंडल की तत्वाधान में टिकारी खचीया रोड स्थित तारकेश्वर मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की आगाज संत शिरोमणि रविदास जी की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। लोगो ने उनके याद में कृतित्व व्यक्तित्व पर चर्चा कर पुष्प अर्पित किया और उनके नाम से अमर रहे की नारा बुलंद किया।
लोगो ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, संत शिरोमणि रविदास अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, दिलीप जायसवाल जिंदावाद की नारा भी बुलंद किया गया।इस जयंती समारोह के मौके पर वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, धीरज अम्बष्ट, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गणेश कुमार, महामंत्री प्रभाष आनंद,शिवबल्लभ मिश्र, भाजपा नेत्री माया सिंह, कामना शर्मा राजकुमार पासवान, राजू ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार विमल रविशंकर उर्फ प्रिंस, जैकी कुमार, लक्ष्मी कुमारी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।