दिहुरा पंचायत के बारा ग्राम में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ मनाया गया 33वां शहादत दिवस

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत दिहुरा पंचायत के बारा ग्राम में 33 वां शहादत दिवस मनाया गया l बताते चलें कि विगत वर्ष 12 फरवरी 1992 की मनहूस रात्रि में इस गांव के 37 निर्दोष किसानों की निर्मम हत्या कर दिया था l उस नरसंहार में कई महिलाओं का सुहाग उजड़ गया, माताओं के गोद सुने हो गए एवं कई बच्चे अनाथ हो गए l आज भी उसे काली रात को याद कर लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं l आज नम आंखों से ग्रामीणों की ओर से सामूहिक रूप से शहीदों को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धांजलि दी गई एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया गयाl उन दिनों इस गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं की गई थी, जो आजतक अधूरी है l आज भी शहीद स्मारक की सड़क कच्ची है l

पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने शहीदों की याद में एक सामुदायिक भवन बनवाने का घोषणा किया था, जो आज तक धरातल पर नहीं उतर सका है l इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान महासंघ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गांव के युवाओं ने शहीदों के नाम पर एक पुस्तकालय बनाने की मांग किया l युवाओं की मांग को सभी उपस्थित जनों ने स्वागत किया एवं एक कमिटी के देखरेख में पुस्तकालय निर्माण को प्रारंभ करने पर बल दिया l ग्रामीण सत्येंद्र शर्मा ने समाज की एकता पर बल दिया lइस अवसर पर हिमांशु शेखर ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा एवं समाज के सहयोग से पुस्तकालय का निर्माण किया जाना चाहिएl ग्रामीण सत्येंद्र शर्मा, मदन शर्मा, राकेश शर्मा, हिमांशु शेखर,अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, राजेश कुमार,नन्द किशोर, नीरज शर्मा, रामानुज शर्मा, रविन्द्र शर्मा, बाके शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए l