नगर विकास एवं आवास विभाग पटना व नगर परिषद टिकारी के तत्वाधान में आपका शहर संपन्न..

IMG-20250507-WA0038

विश्वनाथ आनंद रिपोर्ट 
टिकारी (बिहार )-नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना व नगर परिषद टिकारी के तत्वाधान में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आठवां दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया . बताते चलें कि वार्ड संख्या -20,21,24 बेल्हडिया मोड़ स्थित डाकबंगला में नागरिक सुविधा पहुँचाने हेतु आपका शहर – आपकी बात कार्यक्रम की आयोजन आज 8वां दिन पुनः किया गया। पूर्व की तरह आज भी सबो की समस्या को बारी बारी से सुन ,नोट कराया गया। जनता की माँग पर उक्त स्थलों पर त्वरित निरीक्षण भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद टिकारी के अध्यक्ष अज़हर ईमाम ने की,व संचालन अपशिष्ट प्रबन्धक पदाधिकारी ने किया।कार्यक्रम में वार्ड संख्या-20 ,21,24 के पार्षद प्रतिनिधि ,वार्ड जमादार , अन्य कर्मी एवम सेवा भारत संस्थान के प्रतिनिधि के साथ ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।इस आमसभा के अंत मे उपस्थित लोगों ने वार्ड संख्या 20 के पार्षद रहे शशिकांत कुमार की पुण्यतिथि मना श्रधांजलि अर्पित की गई।