राम लखन सिंह यादव कॉलेज जहानाबाद के सचिव बनाये गये चंद्र प्रकाश…

रिपोर्ट. विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )-मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय, जहानाबाद के सफल संचालन हेतु माननीय कुलपति द्वारा चंद्र प्रकाश को सचिव बनाया गया है। सचिव बनाये जाने पर कॉलेज परिसर में बुधवार को उनका अभिनंदन किया गया एवं शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज प्रांगण में डॉ. राम लखन सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा संस्थापक सचिव स्व. प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव को स्मरण करते हुए कॉलेज के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।श्री चंद्र प्रकाश ने सचिव पद ग्रहण करने के बाद कहा कि यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है कि मुझे राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का सचिव नियुक्त किया गया है। मैं संस्थापक सचिव स्वर्गीय प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव के सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। कॉलेज के सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और अनुशासन के माहौल को बनाए रखने की दिशा में मैं सभी शिक्षकों, कर्मियों तथा विद्यार्थियों के सहयोग से निरंतर प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि महाविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के लिए प्रशासनिक और अकादमिक सुधार प्राथमिकता में होंगे।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय यादव, प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ. अजय कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. रामनंदन प्रसाद एवं डॉ. गिरिजा प्रसाद चंद्रवंशी, प्रो. रवींद्र कुमार, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. रामधीर प्रसाद, प्रो. महावीर यादव, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. विकास पांडेय, डॉ. अजीत यादव, प्रो० विनय शंकर पाठक, प्रो० विजय प्रकाश सहित कई शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी साधुशरण प्रसाद, कौलेश्वर यादव, , रवि कुमार, बबलू शर्मा , योगेद्र यादव सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। इस समारोह में उपस्थित सभी ने कॉलेज की उन्नति में नए सचिव से कालेज के विकास पथ पर अग्रसर करने की आशा जताई तथा उन्हें शुभकामनाएँ दीं।