ऑपरेशन सिंदूर की सर्वत्र सराहना-कॉंग्रेस…..

गया-भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दर्जनों आतंकवादी ,इनके परिजन, समर्थकों को मार गिराने की ऑपरेशन सिंदूर की सरकार, विपक्ष सहित भारत की 140 करोड़ जनता सराहना करते हुए भारतीय सेना का जयकारा कर रहे हैं।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विद्या शर्मा आदि ने कहा कि भारत ने पहगाम जैसे हृदय विदारक, दर्दनाक आतंकी हमला करने वालों को करारा जवाब देते हुए एयर स्टाइक कर सख्त चेतावनी दी है कि हम आतंकवाद बर्दास्त नहीं करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए भारतीय सेना एवं सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता, एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है।नेताओ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हम कॉंग्रेसजनों को हमारी सेना पर गर्व है। भारत के किसी भी नागरिक ki तरफ या भारत पर कोई आंख उठा कर देखे और आतंकी हमले की कोशिश करे, तो उसका यही अंजाम होगा, जिसे भारतीय सेना ने कर दिखाया।
विश्वनाथ आनंद की रिपोर्ट.