70 वां बीपीएससी परीक्षा को लेकर गया में पप्पू यादव के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2025-01-03 at 5.46.56 PM

MANOJ KUMAR.

अभ्यर्थियों को पर लाठी चार्ज के दोषियों पर कार्रवाई की मांग।

70 वां बीपीएससी परीक्षा को री- एग्जाम लेने को लेकर बिहार में आज कई जगह पर रेल चक्का जाम का आह्वाहन पप्पू यादव के नेतृव किया गया था, पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति के द्वारा गया में भी राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप नेशनल हाईवे पर रोड जमकर जमकर प्रदर्शन किया गया.. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मांग किया है कि जो भी पटना में अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं साथ ही पिछले दिनों अभ्यर्थियों पर बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया गया इसको लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में पूरे बिहार में रेल चक्का जाम किया जा रहा है,उन्होंने मांग किया है कि जब तक अभ्यर्थियों पर किए गए लाठी चार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है और 70 वां बीपीएससी परीक्षा को फिर से एग्जाम नहीं दिलाया जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा आने वाले दिनों में भी सरकार अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं करती है तो हम लोग आगे भी और उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे, आपको बता दे की 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी पटना में धरना दे रहे है साथ ही पटना के गांधी मैदान मे मैं जनसुरज पार्टी ने भी अपनी समर्थन दिया है और जनसथुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के साथ धरना पर बैठे हुए हैं, आपको बता दे की 79 वीं बीपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों का आरोप है कि एग्जाम के दौरान पेपर लीक और समय से एग्जाम नहीं लेने को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था छात्रों ने आरोप लगाया था कि इस परीक्षा में काफी घोटाला हुआ है इसका फिर से एग्जाम लिया जाए।