जीबीएम कॉलेज में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर- कुमारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में यूको बैंक, गया की ओर से स्वास्थ्य जाँच-सह-कासा शिविर लगाया गया, जिसका लाभ कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने बढ़चढ़कर उठाया। जीबीएम कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य जाँचकर्ताओं की टीम ने छात्राओं एवं शिक्षिकाओं का निःशुल्क शुगर लेवल टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट एवं वजन आदि के आधार पर बीएमआई टेस्ट किया तथा रिपोर्ट भी दिया।

डॉक्टरों की टीम ने छात्राओं की कुछेक स्वास्थ्य समस्याओं को सुनकर उनका निदान भी बतलाया। स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ उठाने वालों में डॉ सहदेब बाउरी, प्रो. अफशां सुरैया, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ जया चौधरी, डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ शुचि सिन्हा, प्रीति शेखर, हर्षिता मिश्रा, अनीषा, रिशु, श्रुति सहित अनेक छात्राएँ रहीं।