जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा का आयोजन

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में जिला अंतर्गत ” अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवारा” अंतर्गत जीविका संकुल संसाधन केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में महिलाओं के सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु सभी योजनाओं जैसे – कार्यस्थल पे महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न , घरेलू हिंसा , साइबर अपराध , लिंग आधारित भेदभाव , लैंगिक हिंसा , ओएससी बीबीबीपी( महिला हेल्प लाइन ) सामाजिक पुनर्वास योजना,बाल विवाह उन्मूलन , दहेज उन्मूलन , मद्द निषेद आदि विषयों पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं

पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि , को विस्तार पूर्वक बताया गया।इस कार्यक्रम में यूनिसेफ , पीरामल फाउंडेशन , एवं डब्लूसीडीसी के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में 54 महिलाएं , पुरुष उपस्थित रही ।( रैली, शपथ , परिचर्चा ) तीन इवेंट्स कराया गया।