भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नवाब सिंह उर्फ गोरे बाबू का पुण्यतिथि मनाई गई
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर— जिले में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी तथा बिहार के शिवहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नवाब सिंह उर्फ गोरे बाबू का आज 4 दिसंबर को पुण्यतिथि मनाई गई है।इस अवसर पर उनके प्रपौत्र कुमार पद्माकर, स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत धरीक्षण पंडित की पुत्र सुधीर रंजन मिश्रा, नवाब हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अबू जफर आलम, सामाजिक कार्यकर्ता मुरली मनोहर सिंह, नवाब हाई स्कूल के लिपिक अंकित कुमार, शिक्षक अखिलेश कुमार, परिचारी बच्चा बाबू सहित अन्य लोगों ने नवाब हाई स्कूल में स्थित उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।
इस अवसर पर उनके प्रपौत्र कुमार पद्माकर ने बताया है कि मेरे परबाबा स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नवाब सिंह का जन्म 1867 को शिवहर शहर के पास हरनाही पंचायत अंतर्गत महुअरिया गांव में हुआ था। उनका शिक्षा के क्षेत्र में भी गहरा लगाव था जिस कारण 1934 में ठाकुर नवाब सिंह हाई स्कूल की स्थापना की।
जबकि उनके प्रपौत्र पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।सीतामढ़ी- शिवहर में स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व ठाकुर नवाब सिंह ने ही किया था ।नमक सत्याग्रह आंदोलन सहित कई आंदोलन उन्होंने किया है। गोरे बाबू के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नवाब सिंह देश के आजादी को लेकर अहम भूमिका निभाई थी।गौरतलब हो कि ठाकुर नवाब सिंह की विचारधारा तो गांधीवादी रहा लेकिन शहीद भगत सिंह द्वारा स्थापित नौजवान भारत सभा से स्वाधीनता की प्रेरणा ली। खुदीराम बोस की बहादुरी से प्रभावित ठाकुर नवाब सिंह ने अपना जीवन भारतीयों को स्वाभिमान से जीने का हक दिलाने के लिए न्योछावर कर दिया।1940 में सुभाष चंद्र बोस से मिले, बाद में ठाकुर नवाब सिंह महात्मा गांधी के संपर्क में आए तथा उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन से जुड़ गए। उनके पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों को ताता लगा हुआ है उनके प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर रहे हैं।