जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के संभावना को देखते हुए श्यामपुर पंचायत एवं मेसौढा में जिला प्रशासन के पदाधिकारीयों ने किया निरीक्षण
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर—- जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा संभावना के लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी की तेज, श्यामपुर पंचायत में जिला प्रशासन की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अपने 14वीं यात्रा के दौरान महिला संवाद यात्रा के तहत जल जीवन हरियाली योजना का समीक्षा सहित शिवहर जिले के विकास के लिए पिटारा भी खोल सकते हैं।अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, एएसपी( हेडक्वार्टर डीएसपी)प्रेमचंद सिंह, डीपीओ नेहा कुमारी सहित स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी ने श्यामपुर पंचायत में संभावित मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर निरीक्षण किया है। इस दौरान स्थानीय मुखिया श्यामपुर भटहा प्रकाश कुंवर उर्फ गोलू भी मौजूद रहे। शिवहर जिले के किसी एक पंचायत में ही मुख्यमंत्री का महिला संवाद यात्रा होने की उम्मीद जताई जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल सहित अन्य श्यामपुर पंचायत में प्रशासनिक पदाधिकारीयों का निरीक्षण करने के दौरान आशंका जताई जा रही है कि श्यामपुर पंचायत में ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगी।वहीं दूसरी तरफ मेंसोढा में भी मुख्यमंत्री का आगमन हो सकता है। इसको देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारीयों की टीम वहां भी निरीक्षण किया है।
अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को देखते हुए स्थल चयन करने के लिए क्षेत्र भ्रमण किया गया है। अभी तिथि निर्धारित नहीं है। मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा की तिथि निर्धारित होने के उपरांत तैयारी की जाएगी।जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 14वीं यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा का नामांकरण किया है। मिशन 2025 के लिए सीएम नीतीश कुमार का यह स्पेशल प्लान है। इस यात्रा के दौरान राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार चुनावी फिजा को बदलने की प्रयास मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा सकता है। निश्चित तौर पर इस यात्रा का चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।