अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई भारत के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह मंगलवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में बिक्रमगंज बार एसोसिएशन के तत्वावधान में एक समारोह का आयोजन हुआ। समारोह का उद्घाटन स्थानीय न्यायिक अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बार एशोसिएशन की ओर से कई वरीय अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र, फूलमाला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज और संचालन महासचिव रवि रंजन कुमार उर्फ मुन्ना ने किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुजीत कुमार, राजीव कुमार, विजयंत सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जनमेजय चौधरी, मुंसिफ स्वयं श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य गर्ग, महादेव जी, दीपक कुमार सिंह, लोक अभियोजन पदाधिकारी ललन जी आदि न्यायिक अधिकारी थे। न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने सर्वप्रथम डॉ राजेन्द्र प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद मिश्र, कृष्णा तिवारी, अशोक कुमार सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, विजय श्रीवास्तव, अनिल कुमार मिश्रा, ललन सिंह, गोपाल कृष्ण भारद्वाज, बैजनाथ सिंह, कुमार राजेंद्र प्रसाद को बार एसोसिएशन की ओर से न्यायिक अधिकारियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह, रामनरेश सिंह, बबलू उपाध्याय, दिनेश सिंह, सुशील सिंह, विजय कुमार सिंह, पवन सिंह, विजय कुमार, मो अली खां, मनोज कुमार, कुमार ब्रजेश, मनोज कुमार, कुलदीप नारायण दुबे नसीम अहमद, परवेज आलम, कादीर अहमद खां सहित काफी संख्या में अधिवक्ता थे।