गया कि पूनम कुमारी पहले प्रयास में बानी जज

मनोज कुमार ।

गया शहर के एपी कॉलोनी की रहने वाली पूनम कुमारी ने जज बनकर शहर का नाम रौशन कर एक मिसाल पेश किया है पूनम कुमारी की प्राथमिक शिक्षा शिक्षा आरा के केंद्रीय विद्यालय में हुई है पटना ऑनर्स के डिग्री प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम की डिग्री हासिल की है

और पहली प्रयास मे ही सफलता हासिल की है पूनम कुमारी ने इस सफलता पर ईश्वर की असीम कृपा और माता-पिता का सहयोग बता रही है पूनम कुमारी के पिता राज बिहारी राम गया में पर्वत डाक अधीक्षक के पद पर हैं पूनम कुमारी इस सफलता पर बताती है कि मोटिवेशन जरूरी है खुद से जितना पढ़ेंगे ज्ञान जायदा बढ़ेगी सेल्फ स्टडी कर बिना कोचिंग के पूनम ने और सफलता हासिल की है।