सितंबर 2019 15 दिनों कि वेतन भुगतान नहीं किए जाने निगम कर्मियों में आक्रोश

पटना नगर निगम में निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों के बैंक खाता से निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान, सेवा निवृत्त कर्मियों के बकाए राशि भुगतान नहीं होने एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को कोरोना काल के सितंबर 2019 15 दिनों कि वेतन भुगतान नहीं किए जाने निगम कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है ।

यह जानकारी देते हुए पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नन्द किशोर दास ने 22 दिसंबर 2024 को राज्य स्तरीय सफाई मजदूर अधिकार सम्मेलन की तैयारी को लेकर वार्ड स्तर पर चलाएं जा रहें कर्मचारी संपर्क अभियान में सफाई मजदूरों ने नगर आयुक्त के मजदूर विरोधी व दोरंगी निति पर आक्रोश व्यक्त किया संघ के नेता नन्द किशोर दास ने कहा कि निजी एजेंसी कर्मियों के साथ नगर आयुक्त सौतेले व्यवहार कर रहा है निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान करने का निर्माण लिया गया था परन्तु आज भी मनमाने ढंग से एजेंसी द्वारा वेतन भुगतान किया जा रहा है । पटना से न्यूज मंच के लिए के लिए विशाल वैभव की विशेष रिपोर्ट