लेट्स इंस्पायर बिहार वर्ष 2047 तक विकसित बिहार की परिकल्पना- विकास वैभव
लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत सासाराम में तृतीय वृहद जन संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन, जय भोजपुरी जय बिहार के नारों से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल
दिवाकर तिवारी
सासाराम। बिहार के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित हो रहे ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के तहत रविवार को रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित फजलगंज न्यू स्टेडियम में तृतीय वृहद जन संवाद का भव्य आयोजन किया गया। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ साथ विकसित बिहार का सपना संजोए चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव सहित भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, गुजरात के चर्चित उद्योगपति निशिकांत सिन्हा, शिक्षाविद अखिलेश सिंह, एसपी वर्मा, गोविंद नारायण सिंह, प्रीति बाला व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्वागत गान एवं शंखनाद करते हुए कार्यक्रम के शुरूआत में सर्वप्रथम आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया गया तथा शिक्षा, उद्यमिता सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके कई बिहारियों ने चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव का गदा, तलवार, मोमेंटो आदि से भी सम्मान किया।
वृहद जन संवाद के संबोधन में आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि यह जन संवाद शुद्ध रूप से पूरे बिहार के लोगों का कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य बिहार के युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्यमिता आदि क्षेत्र में प्रेरित करते हुए एक विकसित बिहार का निर्माण करना है। जहां किसी व्यक्ति को भी शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो। शिक्षा, समता और उद्यमिता की परिकल्पना के साथ बिहार के लोगों को जातिवाद, संप्रदायवाद, लिंगभेद आदि से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में योगदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा बड़ी संख्या में लोग भी इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने रोहतास की धरती को नमन करते हुए कहा कि अगर ईमानदार एवं निस्वार्थ लोग राजनीति में आने का प्रयास करेंगे तो भी हम जिस बिहार की परिकल्पना कर रहे हैं वह कुछ लोगों के राजनीति में आने से संभव नहीं है। हमारा समाज जाति और संप्रदाय के नाम पर खंड-खंड में बंटा हुआ है और राजनीतिक पार्टियां भी इसी विवशता से अपना समीकरण बनाकर राजनीति करती है। यह राजनीतिक एवं धार्मिक अभियान नहीं है और जो लोग भी इस अभियान से जुड़े हैं वे बिहार को अपने जीवन काल में बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। विकास वैभव ने कहा कि जब ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसे विश्वविद्यालय की यूरोप में कल्पना भी नहीं हुई थी तब बिहार में नालंदा व विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित हो चुके थे और पूरे विश्व से लोग पढ़ने आते थे। लेकिन आज संसाधन होने के बावजूद भी हमारा बिहार जाति और संप्रदाय में बंटने के कारण पिछड़ा हुआ है।
वहीं कार्यक्रम को मूल रूप से बिहार के रहने वाले गुजरात के प्रसिद्ध उद्योगपति निशिकांत सिंहा, पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, आलोक कुमार रंजन, शिक्षाविद अखिलेश सिंह, शिक्षाविद डॉक्टर एसपी वर्मा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया और लोगों से स्वैच्छिक रूप से अभियान के अंतर्गत गठित अध्यायों में जुड़कर बिहार के लिए सकारात्मक योगदान करने की अपील की।
बता दें कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बिहार में उद्यमिता की व्यापक क्रांति लाना है, जिससे बिहार में ही रोजगार का अधिकाधिक सृजन हो सके। हर बिहारवासी को शिक्षित एवं स्किल्ड बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़कर एक व्यापक इकोसिस्टम निर्मित करने पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्वरोजगार, स्टार्ट-अप, उद्यम एवं व्यवसाय के क्षेत्र में युवाओं को हरसंभव सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलेगा। उद्यमिता की क्रांति के बीजारोपण के लिए बिहार के हर जिले में 2028 तक अभियान के माध्यम से 100+ व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता वाले कम से कम 5 सफल स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य है और इसी उद्देश्य को लेकर बीते 25 अगस्त को पटना के विद्यापति सभागार में स्टार्ट-अप समिट का आयोजन किया गया था तथा आगामी 22 दिसंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में भी बिहार @ 2047 विजन काॅन्क्लेव का आयोजन होना है।
स्थानीय कलाकार की प्रस्तुति पर झूम उठे श्रोता
वृहद जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आए स्थानीय भोजपुरी कलाकार अंकुश राजा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान उन्होंने भक्ति एवं स्थानीय लोकगीतों के साथ-साथ बिहार के समृद्ध विरासत से प्रेरित कई गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। खासकर युवा एवं महिलाओं में अंकुश राजा को लेकर काफी उत्साह दिखा तथा इन्होंने भी अपने गीतों के माध्यम से बिहार के वैभवशाली इतिहास को पुनः हासिल करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान जय भोजपुरी जय बिहार के लगते रहे नारे
जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में आयोजित वृहद जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को भारी भीड़ देखने को मिली। बिहार में आयोजित तीसरे जन संवाद कार्यक्रम में अन्य जिलों से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जय भोजपुरी जय बिहार के नारे लगाए। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्टेडियम के अंदर एवं बाहर भी लोगों की भीड़ इकट्ठा रही तथा सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।