रोहतास पुलिस की बड़ी सफलता, दो लाख की लूट में अपराधियों के पास से कुल 9 लाख 85 हजार रुपए बरामद

लाइनर की भूमिका में था पीड़ित का ड्राइवर शंकर यादव, लूट कांड के दो अभियुक्त एक हफ्ते के अंदर गिरफ्तार, लाइनर फरार

दिवाकर तिवारी

सासाराम। रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाने की पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीते 24 नवंबर को बिक्रमगंज आरा पथ पर मोहिनी गांव के समीप कार सवार एक व्यक्ति के साथ लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अपराधी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और दोनों के पास से पुलिस ने लगभग नौ लाख 85 हजार रुपए नगद के साथ तीन मोबाइल को भी जप्त किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बीते 24 नवंबर को पटना जिले के खेमनीचक सुभाष नगर निवासी अजय कुमार बिक्रमगंज स्थित अपने दूकानदार से लगभग दो लाख रुपए बकाया राशि लेकर पटना लौट रहे थे तभी बिक्रमगंज-आरा पथ पर मोहिनी गॉव के आगे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधकर्मी कार रोकवाकर इनसे बैग में रखा दो लाख रूपया लूट लिया।

उन्होंने बताया कि लूट कांड की सूचना मिलते हीं काण्ड के सफल उद्भभेदन एवं रूपये की बरामदगी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और अनुसंधान के क्रम में पीड़ित अजय कुमार के ड्राइवर शंकर यादव की भूमिका संदीग्ध पाई गई। हालांकि लूट कांड में लाइनर की भूमिका निभा रहे ड्राइवर शंकर यादव अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है लेकिन पुलिस ने काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी दीपक कुमार को भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और इसकी निशानदेही पर कोईलवर निवासी दूसरे अपराध कर्मी सोनु कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस को अपराधियों के पास से कुल 9 लाख 85 हजार रुपए बरामद हुआ है तथा तीन मोबाइल को भी जप्त किया गया है। वहीं एसपी ने बताया कि इस काण्ड में लाइनर के भूमिका में रहे शंकर यादव फिलहाल फरार है जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जा रही है।

बड़ी बात है कि लूट कांड को लेकर पीड़ित अजय कुमार द्वारा पुलिस को दो लाख रुपए लूटे जाने की सूचना दी गई थी जबकि पुलिस ने अपराधियों के पास से कुल 9 लाख 85 हजार रुपए बरामद किया है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि शेष राशि के बारे में वादी से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचना दी जाएगी और जांच के बाद मामले में आगे अवगत कराया जाएगा।