बांग्लादेश के खिलाफ हिन्दू संगठन ने शेरघाटी में निकाला आक्रोश मार्च

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।बांग्लादेश में कट्टरपंथी आंतकवादियों के द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार, हिंदू मंदिरों पर हमले, लोगों के घरों में आग लगाने एवं उनकी हत्या किए जाने को लेकर सोमवार को शेरघाटी में हिंदू संगठनों के द्वारा एक जन आक्रोश मार्च निकाला गया।
यह आक्रोश मार्च जेपी चौक से आरंभ होकर नया बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जाकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर मार्च का समापन किया गया।
इसके पूर्व जेपी चौक पर 2 घंटे का धरना दिया गया। धरने के उपरांत जन आक्रोश मार्च निकाला गया।

उक्त दौरान लोग हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे। जिस पर बांग्लादेश के कट्टरपंथी आतंकवादी, वहां के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस, वहां के सेना एवं पुलिस के विरुद्ध नारे लिखे हुए थे।
लोग बांग्लादेश मुर्दाबाद, कट्टरपंथी आतंकवादी होश में आओ, मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद, जात पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई के नारे लगा रहे थे।
आक्रोश मार्च के समापन के बाद हिंदू संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी के अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से एक मांग पत्र सौपा गया।
जिसमें भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की किया गया है।
भारत सरकार से बांग्लादेश के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। इस आक्रोश मार्च में कमलनयन सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरुण चंद्रवंशी, नौरंगी स्वर्णकार, दीनानाथ पांडे, पशुपतिनाथ पाठक, अजीत कुमार मिश्रा, विनय प्रसाद, सुशील कुमार गुप्ता, कुणाल कुमार, वेद प्रकाश, गुड्डू पांडे, उत्तम प्रकाश, अनुराग जी, मुंद्रिका प्रसाद, दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजीव पाठक, सुनील अग्रवाल, धीरज गुप्ता इत्यादि शामिल थे।