औरंगाबाद में बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह का कांग्रेसी नेताओं ने मनाया 137वीं जयंती समारोह- श्रीमती गायत्री देवी
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह का 137वीं जयंती समारोह कांग्रेसी नेताओं ने अनुग्रह नारायण स्मारक भवन में मनाया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके स्मारक तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. कांग्रेसी नेताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण देश एवं राज्य के लिए कई ऐसे कार्य किए हैं जो अनुकरणीय है. वहीं औरंगाबाद कांग्रेस पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष सह देव दक्षिणी जिला पार्षद सदस्य श्रीमती गायत्री देवी ने कहा कि बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह कर्मठ व्यक्ति के धनी थे.
उन्होंने कई ऐसे कार्य किए हैं ,जो हम लोगों के लिए मार्गदर्शन के रूप में अपनाने की जरूरत है. कांग्रेसी नेताओं में अभिषेक कुमार सिंह ,रवि सिंह राजपूत, टिंकू सिंह, अरविंद सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह, सुबोध कुमार सिंह, राजद नेता उदय पासवान, व्यास राम सहित अन्य लोगों ने भी उनके जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. जयंती समारोह के दौरान औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने भी बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक भवन पहुंचकर बिहार विभूति के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. ऐसे तो जयंती समारोह में कई बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी तथा राजनीतिक से जुड़े लोगों ने भी जयंती समारोह में भाग लेकर बिहार विभूति के मार्गदर्शन पथ पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.