वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन को लेकर समीक्षात्मक बैठक
दिवाकर तिवारी ।
राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक
सासाराम। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संभावित बाढ़, सूखाड एवं आपदा के पूर्व तैयारी हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय तैयारी की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। इस दौरान उन्होंने जिले के आपातकालीन संचालन केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं कार्य प्रणाली पर जोर देते हुए विभागीय ऑनलाइन रिर्पोटिंग पोर्टल पर बाढ़ सहित विभिन्न आपदाओं से संबंधित इंट्री एवं अपडेशन के लिए निर्देशित किया तथा कहा कि राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का होगा।
समीक्षा के दौरान आपदा प्रबंधन से संबंधित उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने बाढ़ से पूर्व जिले की तैयारियों पर विशेष जोर देते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए। विडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।