रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। शहर के पुराने नगर थाना परिसर में सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन की अध्यक्षता में रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले में लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए रामनवमी व ईद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर उपस्थित सभी अधिकारियों सहित मोहर्रम कमेटी एवं पूजा कमेटी के सदस्यों ने भी अपनी सहमति जताई। इस दौरान सदर एसडीओ ने बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा नगर निगम के पदाधिकारी को शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए विशेष दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पर्व को देखते हुए शहर की साफ सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही एवं शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा तथा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति लेनी आवश्यक होगी।
इस दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी कई सुझाव व सवाल किए गए जिस पर विस्तार से समीक्षा की गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा की शहर के संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं शहर के सभी प्रमुख इलाकों में पुलिस बल द्वारा गश्त किया जाएगा तथा उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ हीं सदर एसडीओ एवं डीएसपी ने शहरवासियों से प्रेम व भाईचारे के इस पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं नगर पूजा समिति व मोहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।