रामनवमी व ईद को लेकर बिक्रमगंज में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज थाना परिसर में सोमवार की शाम अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अनिल बसाक ने किया। एसडीएम ने उपस्थित लोगों से रामनवमी व ईद का त्योहार शांतिपूर्ण व प्रेम भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। शहर के सभी संवेदनशील व मुख्य जगहों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की जाएगी। एसडीपीओ कुमार संजय ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील किया और कहा कि किसी भी स्थिति में कोई कानून हाथ में नहीं ले।

किसी पर संदेह होते ही इसकी सूचना प्रशासन को दें व प्रशासन का सहयोग करें। इस बैठक में डीसीएलआर संतोष कुमार, परिक्ष्यमान डीएसपी ज्योति कुमारी, बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ रजत कुमार वर्णवाल, थानाध्यक्ष बिक्रमगंज ललन कुमार दिनारा विनय कुमार, नटवार अजित कुमार, बीडीओ सूर्यपुरा वीणा पाणी, काराकाट राहुल कुमार सिंह, नासरीगंज जफर इमाम, संझौली मो सैयद सर्फ़राजुद्दीन, सीओ काराकाट रितेश कुमार सिंह सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभगों के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बारी बारी से लोगों की बातें सुनी और कई मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को एसडीएम व एसडीपीओ ने निर्देशित भी किया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, रब नवाज राजू मदन प्रसाद वैश्य, अयूब खान, भुलेटन सिंह, फिरोज खां, रामचन्द्र कुमार आदि थे।