एकल अभियान के तहत केंद्रीय टीम ने किया जांच- शिव वल्लभ मिश्रा.

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- एकल अभियान के तहत केंद्रीय टीम ने की जांच।लगातार सात दिनों से एकल अभियान टिकारी संच अंतर्गत चल रही महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र और आचार्य केंद्र माधोपुर, की गहन जांच केंद्रीय टीम द्वारा किया गया। इस बीच प्रशिक्षण प्राप्त किए बच्चो बच्ची को सिलाई प्रशिक्षण के तहत 70 व कंप्यूटर प्रशिक्षण के तहत 90लोगो को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। संच अंतर्गत माधोपुर केंद्र पर चल रही केंद्र पर बच्चो को चल रही पढ़ाई को गुणवत्ता की जांच किया गया। बच्चो से कई तरह का पढ़ाई के बारे में सवाल पूछा गया जिसका बेधरक जवाब देते नजर छात्र पाए गए।
इस बीच संच अंतर्गत छूटे आचार्य आचार्या को टैब वितरण कार्य किया गया जिसमे रकसिया, आमाकुमां, महमदपुर, निसुरपुर, आदि केंद्र का नाम शामिल है। जांच टीम में केंद्रीय लोगो में केंद्रीय प्रचार प्रभारी सह संपादक एकल प्रसार श्री सिद्धार्थ शंकर गौतम, किशन सिंह संभाग अभियान प्रमुख दक्षिण बिहार, हेमंत कुमार संभाग प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक, भरत कुमार संभाग आरोग्य प्रमुख दक्षिण बिहार, प्रेम कुमार अंचल अभियान प्रमुख गया, रामलखन प्रसाद अंचल प्रशिक्षण प्रमुख गया, संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, संच कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, संच उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, संच प्रमुख महेश कुमार, कंप्यूटर प्रशिक्षक नवनीत कुमार, सिलाई प्रशिक्षक छायावती कुमारी, संजना कुमारी, आचार्य रजनी कुमारी सहित छात्र छात्रा, प्रशिक्षण किए लोग मौजूद रहे।