निजी विद्यालयों के तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का आयोजन
संतोष कुमार ।
निजी विद्यालयों के तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में भी वार्षिक परीक्षा उपरांत समारोह का आयोजन कर अव्वल आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।डीईओ के द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से विद्यालय में सुधार हेतु सुझाव भी लिए गए।इस दौरान कन्या मध्य विद्यालय रजौली में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र पाण्डेय,उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितरकोली में अरुण कुमार पुष्कर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया में प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद समेत अन्य दर्जनों सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार ने कहा कि विगत माह मार्च में हुये वार्षिक परीक्षा उपरांत मूल्यांकन और परीक्षा के परिणाम से छात्र छात्राओं और अभिभावकों को अवगत कराया गया।विद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान बच्चों के अभिभावक एवं पोषक क्षेत्र के शिक्षा प्रेमी को आमंत्रित किया गया था।
वहीं विद्यालय परिसर को पंडाल, कुर्सी,मंच, वैनर, फूल और बैलून आदि से सुसज्जित किया था।साथ ही इस दौरान बच्चों एवं शिक्षकगण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण भी की गई।वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में दिये जाने वाले सभी प्रकार की लाभकारी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण यथा पोषण योजना के अंतर्गत साप्ताहिक मेनू के अनुसार गरमा-गरम भोजन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृति,पोशाक,स्कूल बैग (किट के साथ) से अवगत कराया गया।वहीं मौके पर मौजूद अभिभावक एवं शिक्षा प्रमियों के द्वारा सुझाव आमंत्रित कर उस सुझाव पर समारोह में परिचर्चा भी किया गया।वहीं परीक्षा में वर्गवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी विद्यालयों में आयोजित दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण समेत अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया।इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक सत्येन्द्र कुमार,अजीत कुमार,कुणाल कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।