द डिवाइन पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री के “परीक्षा पर चर्चा” का दिखाया सीधा प्रसारण
चंद्रमोहन चौधरी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के विद्यार्थियों को दिखाया गया। बोर्ड के परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर डर एवं कई शंकाएं होती हैं। इसको लेकर प्रतिवर्ष शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा अन्य सोशल मीडिया साधनों द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों से सीधे संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के 7वें संस्करण का इस वर्ष प्रसारण हुआ। विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि परीक्षा भवन में अपने मन पर अतिरिक्त दबाव नहीं देना है। अपने दूसरे साथियों को भी नहीं देखना है कि कौन क्या कर रहा है।
आप आराम से पहले प्रश्नपत्र को पढ़ें और फिर हल करना शुरू करें। लिखने का अभ्यास करते रहें ताकि परीक्षा देते समय आपकी गति कम न हो और आप सभी प्रश्न हल कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को जल्दी सोने और चार बजे सुबह तक जग जाने की सलाह भी दी। इन सबके अलावा प्रधानमंत्री ने अभिभावकों की अपेक्षा, समय प्रबंधन एवं स्व मूल्यांकन जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की। आज के कार्यक्रम को द डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने भी पूरे मनोयोग से सुना और लाभ उठाया।विद्यार्थियों ने इस प्रकार के मंच के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे मन में भी परीक्षा को लेकर बहुत तरह के प्रश्न थे, जिनका समाधान इस चर्चा के माध्यम से हो गया है। इसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हैं। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने भी इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से एक ही समय में करोड़ों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता के प्रति आभार प्रकट किये। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक निर्मल झा, विजय कुमार मिश्रा, शिक्षिका संगीता सिन्हा इत्यादि उपस्थित रहे।