असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी, एसपी एसडीपीओ ने संभाला मोर्चा
DIWAKAR TIWARY.
सासाराम। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बाग भाई खां मोहल्ले से रविवार की देर शाम मजहबी झंडा लगाने के दौरान दो गुटो में आपसी झड़प की घटना सामने आई है। इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हल्की-फुल्की पत्थरबाजी की गई। जिससे घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को अपने अपने घरों में जाने का सख्त निर्देश दिया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हो गई। बताया जाता है कि किसी बिजली के खम्भे पर मजहबी झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में आपसी विवाद शुरू हुआ था। तभी एक पक्ष द्वारा पत्थरबाजी की जाने लगी।
जिससे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। पत्थरबाजी की घटना से सड़कों पर काफी पत्थर इकट्ठा हो गए तथा सड़कें भी सुनसान हो गई। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा भी अपने दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत दिखे तथा दंगा नियंत्रण दल को भी घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया। वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी विनीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण करते हुए मामले की जांच पड़ताल की। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद आसपास के सीसीटीवी कैमरों के वर्तमान स्थिति से भी अवगत हुए तथा कई लोगों से पूछताछ भी की गई।