रामलला झांकी में शामिल बच्चों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा सम्मानित
संतोष कुमार.
मुख्यालय के नीचे बाजार स्थित शिवालय मंदिर में सोमवार की दोपहर शोभायात्रा में शामिल छोटे-छोटे बच्चों को सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसआई पिंकी कुमारी,नवादा शहर छत्रपति शिवाजी अध्यक्ष जीतू प्रताप,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी एवं उपाध्यक्ष मो गुड्डू आलम मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिन्टू वर्मा ने कहा कि बीते 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा राम-लक्ष्मण-सीता व बजरंगबली का रूप धारण कर झांकी निकाली गई थी।जिसमें सचिन कुमार प्रभु श्रीराम,निर्भय कुमार लक्ष्मण जी,पावनी कुमारी माता सीता एवं अमन कुमार और बिलशन कुमार बजरंगबली बने थे।
जिन्हें उत्साहित करने को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह,नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा एवं बजरंगदल के सह संयोजक संदीप वर्मा,मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की आरती देवी,सोनी गोस्वामी व गंगोत्री देवी एवं मुख्य अतिथियों द्वारा सभी बाल-कलाकारों को अंग वस्त्र,धर्मग्रंथ एवं श्रीरामजानकी की फोटो देकर सम्मानित किया गया।वहीं बजरंगदल के सह संयोजक ने कहा कि मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के संगठन के गठन एवं विस्तार पर चर्चा किया गया।साथ ही शिवालय मंदिर के समीप छठ घाट के आसपास बाजार के बह रहे नाले को लेकर नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी से विशेष चर्चा किया गया।जिसको लेकर उनके द्वारा जल्द ही निराकरण करने की बात कही गई है।इस मौके पर शोभायात्रा के अध्यक्ष नवीन कंधवे,समाजसेवी बंटी सिंह व रंजन कुमार बब्लू,बजरंगदल के गौतम तांती,सोनू सिंह,जयराम सिंह,सुमित कुमार बिट्टू,अनुज एयरटेल,धोनी यादव,गोरा सेठ,संतोष वर्मा,दीपक भदानी,दीपू वर्मा आदि दर्जनों लोगों को प्रखण्ड संयोजक पिन्टू वर्मा के द्वारा अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया।साथ ही सभी ने शोभायात्रा के सफल बनाने में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।