केसपा ग्राम में श्रीलंका के बौद्ध भिक्षुओ का हुआ आगमन
विश्वनाथ आनंद ।
* बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान गौतम बुद्ध की आत्मकद प्रतिमा को देखकर हुआ खुश.
* सरकारी तंत्र की उदासीनता रवैया के कारण अभी तक पर्यटक स्थल के रूप में नहीं विकसित हो सका.
गया( बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत केसपा गांव में श्रीलंका के बौद्ध भिक्षुओं का आगमण हुआ. बौद्ध भिक्षुओं की टोली ने माँ तारा देवी , सोरवहिया जी एवं भगवान गौतम बुद्ध की आदम कद प्रतिमा का दर्शन किया. मंदिर प्रांगण में उन्होंने अतिथि टिप्पणी पुस्तिका में अपने विचारों को लिखा.खुले आकाश में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि इस दुलर्भ प्रतिमा को संरक्षित करना चाहिए.बौद्ध भिक्षुओं को मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार,श्यामकृष्णा उर्फ रिंटू, विक्रम कुमार और गुड्डू कुमार सहित कई लोगों ने गांव का भ्रमण कराया.समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि केसपा गांव में पर्यटन की असीम संभावना है, लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से आज तक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नही हो सका है.