जिले के नगर परिषद क्षेत्र में फतेहपुर गढ़ पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा महावीरी झंडोत्सव

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले के नगर परिषद क्षेत्र के फतेहपुर गढ़ पर लगभग 88वर्षों से महावीर झंडा हरसोंलास के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें दुर्गा पूजा के विजयदशमी के एक दिन बाद प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी को मनाए जाने वाला महावीरी झंडोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जा रहा है।फतेहपुर महावीरी झंडोत्सव का काफी पुराना लगभग 88 साल पुराना इतिहास है। फतेहपुर ग्राम में जो अब नगर परिषद वार्ड नंबर 21 एवं 23 शिवहर में अंतर्गत आ गया है ।सन 1934 ईस्वी में शुरू हुआ यह महावारी झंडोत्सव 1955 में फतेहपुर का महावीर झंडा दो भागों में विभक्त हो गया था।


बताया गया कि एक ब्राह्मण समाज का महावीरी झंडा और दूसरा फतेहपुर गोट का महावारी झंडा के नाम से जाना जा रहा है। महावीरी झंडोत्सव परंपरागत सामाजिक हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है ।पहले फतेहपुर गढ़ पर चार-पांच गांव का झंडा का मिलान होता है।फतेहपुर गोट, फतेहपुर ब्राह्मण टोला, बसहियाराम ,मथुरापुर सभी गांव का झंडा फतेहपुर गढ़ के रन पर एकत्र होता है और पारंपरिक गाना बजाना और कर्तव्य के साथ झंडा मिलान होता है। इस दौरान अनेको तरह के शौर्य का प्रदर्शन किया जाता है। इसको देखने हेतु इलाके के गांव गांव से हजारों हजार की संख्या में लोग एकत्र होते हैं।महावारी झंडोत्सव के विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी लालदेव राम,बीडीओ राहील, अंचलाधिकारी अजय कुमार फतेहपुर थाना प्रभारी जसीम अंसारी सहित अन्य मौजूद।