मूर्ति विसर्जन को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, रैपिड एक्शन फोर्स के साथ भारी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान तैनात
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को शहर की सड़कों पर जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान विसर्जन रूट का डीएम एसपी द्वारा मुआयना किया तथा शहर के सभी अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त लगाई गई। फ्लैग मार्च नगर थाना सासाराम परिसर से निकाली गई। जो प्रभाकर मोड, करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा, धर्मशाला मोड़, चौखंडी पथ, चौक बाजार, नवरतन बाजार, बस्ती मोड़, रौजा रोड़ होते हुए वापस नगर थाना परिसर में समाप्त की गई तथा शहरवासियों को एहसास दिलाया गया कि जिला प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। फ्लैग मार्च के दौरान डीएम नवीन कुमार ने सबसे पहले शहर वासियों को दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर बधाई दी तथा कहा कि मूर्ति विसर्जन को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है। सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है तथा कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ भारी संख्या में जिला पुलिस के जवान लगाए गए हैं तथा पूरे शहर में जगह-जगह सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जो असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें तथा मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जिला पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। फ्लैग मार्च के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, डिप्टी एसपी आदिल बिलाल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा सहित भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स एवं जिला पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।