नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ़ इंडिया के कार्यालय का उद्घाटन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन

63bec38f-f7b9-49ac-8466-cf8b33a41480

मनोज कुमार ।

गया नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के उत्तर पूर्वी भारत के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज बुरहानुद्दीन साहब एवं राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शकील अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिले के बेला प्रखंड में भलुआ पनारी रोड पर इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शकील अहमद ने बताया कि कभी प्राचीन भारत में मगध की धरती से पूरे भारतवर्ष पर शासन किया जाता था। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उत्तर पूर्वी भारत का मुख्य कार्यालय मगध क्षेत्र में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। हाफिज बुरहानुद्दीन साहब ने बताया कि नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ बिहार के सभी 40 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। क्योंकि बिहार में अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े एवं गरीब अगड़ी जातियों में से नए लीडरशिप उभारना है।

ताकि बिहार का चौमुखी विकास संभव हो सके। बिहार के जातीय जनगणना में मुसलमान की आबादी लगभग 18 परसेंट का आंकड़ा आया है। इसलिए यह पार्टी मुसलमान को राजनीतिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कोशिश कर रही है। बंगाल में लगभग 27 परसेंट मुसलमान की आबादी है उन्हें भी राजनीतिक रूप से सक्षम बनाने के लिए पार्टी की कोशिश जारी है। हमारी पार्टी बिहार विधानसभा तथा असम में चुनाव लड़ते आ रही है। इसलिए हमारी पार्टी का संगठन मजबूत होते जा रहा है। हमारी पार्टी सभी जाति एवं धर्म को साथ लेकर महात्मा गांधी जी के विचारधारा से आगे बढ़ रही है। राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब हाफिज बुरहानुद्दीन साहब मुसलमान के मुकद्दस मस्जिद मदीना शरीफ में इमामत कर चुके हैं, और मुसलमान के प्यारा पैगंबर हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रोज ए मुकद्दस के खादिम रह चुके हैं। जिससे मुसलमान पर इनका खासा प्रभाव है। हाफिज साहब मजहबी के साथ-साथ सियासी रहनुमा है। उनका कहना है कि इस्लाम में सियासत का अहम रोल है मगर मुसलमान सियासत से काफी दूर है। इसलिए मुसलमान का झुकाव हाफिज बुरहानुद्दीन साहब के तरफ हो रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक दलित और पिछड़ों को उनका हक मिले और राजनीतिक आर्थिक रूप से सक्षम हो यही उनका प्रयास है।