डोभी पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए मृतकों के खिलाफ लगाया धारा 107

अर्जुन ।

डोभी :-डोभी थाना क्षेत्र मे आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के त्यौहार के शुभ अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु लगाया गया धारा 107। गया जिला के डोभी थाना एवं नवगठित नगर पंचायत अंतर्गत बक्सोती और मृतुचक वार्ड नंबर 11 के कुल 13 व्यक्तियों पर 107 का धारा लगाया गया है। जिसमें जनार्दन प्रसाद पिता स्वर्गीय सीताराम महतो, दिलीप प्रसाद पिता चमारी महतो, रवि प्रसाद पिता स्वर्गीय भागवत महतो, बबलू प्रसाद पिता अर्जुन महतो, रामप्रवेश प्रसाद पिता रामाशीष महतो, विपुल प्रसाद पिता अरुण महतो,सुनील प्रसाद पिता स्वर्गीय सीताराम महतो,अर्जुन प्रसाद पिता स्वर्गीय किशोर महतो,गुड्डू प्रसाद पिता स्वर्गीय नंदलाल प्रसाद, पंकज शर्मा पिता हरिद्वार मिस्त्री, स्वर्गीय विनोद प्रसाद पिता माहो महतो, सतेंद्र प्रसाद पिता स्वर्गीय बद्री प्रसाद, अशोक प्रसाद पिता स्वर्गीय रामबृक्ष महतो।गाँव बालो का कहना है क़ी कहना है, कि हमलोग एक खेतिहर मजदूर हैं।

हमारे खिलाफ थाने मे कोई अपराधीक रिकॉर्ड भी नहीं रहा है। उसके बाबजूद भी हमलोग पर 107 का धारा लगाया गया है। यह गैर कानूनी एवं अवैध रूप से बिना थाना अपराध पंजी के अवलोकन किए बिना नोटिस भेज दिया गया है। गौरतलव बात यह है, कि एक मृतक व्यक्ति स्वर्गीय विनोद प्रसाद पिता महो महतो जो क़ी विगत वर्ष पूर्व इनकी मृत्यु हो गईं है उसके बाबजूद भी इनपर 107 क़ी धारा दर्ज कर नोटिस भेजा गया है। सभी व्यक्तियों ने मिलकर जिला पदाधिकारी,पुलिस महानिरीक्षक, वरिय पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी के पास न्याय के लिए दिया आवेदन।

You may have missed