पूर्व मंत्री ने मां वैष्णो देवी स्वरूप पिंडी 1500 फीट लंबा एवं 14 फीट ऊंचा गुफा माता उद्घाटन
धीरज ।
गया।पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गया स्थित हाते गोदाम ,टेकारी रोड में श्री श्री दुर्गा मंदिर एवं शनि देव मंदिर के सौजन्य से दशहरा पूजा में मां वैष्णो देवी स्वरूप पिंडी 1500 फीट लंबा एवं 14 फीट ऊंचा गुफा माता वैष्णो देवी पिंडी के तर्ज पर बने पंडाल का उद्धघाटन किया है विधायक ने उद्धघाटन के उपरांत अपने संबोधन में बिहार वासियों एवं गया वासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्म ग्रंथो में व्रत, उपवास, पूजा पाठ की जो अनिवार्यता का उल्लेख है ।
उसका उद्देश्य मनुष्य के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए है।इसी क्रम में पवित्र श्रीमद्देवी भागवत पुराण के तृतीय स्कंध के 26वें अध्याय में नवरात्र व्रत से लाभ का उल्लेख किया गया है 62 श्लोक के इस अध्याय के प्रत्येक श्लोक में व्रत की विधि विधान के साथ आध्यात्मिक उपलब्धियां के अलावा भौतिक जगत की उपलब्धियां का भी जिक्र है।इस अध्याय के छठे और सातवें श्लोक में वसंत और शरद ऋतु को रोग वर्धक काल बताया गया है तथा कहा गया है कि जो बुद्धिमान लोग होते हैं वह इन दोनों नवरात्रों में व्रत तथा चंडिका का देवी का पूजन अवश्य करें। इसके साथ ही विधायक ने कहा की शक्ति की आराधना के पावन पर्व पर नवरात्रि की समस्त भक्तों को शुभकामनाएं। मां भगवती की आराधना प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि हम सभी को दृढ़ता आरोग्यता व सुखमय जीवन प्रदान करें। समिति के अध्यक्ष भोला शंकर, मुख्य सलाहकार श्रवण कुमार लोहानी,कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, उपाध्यक्ष पिंटू कुमार भदानी, लालन प्रसाद, राजू जी, प्रेम सागर ,पंकज लोहानी, ऋषि लोहानी, राजेश पांडे, लाडो जी सहित अन्य उपस्थित रहे।