शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भक्तों व श्रद्धालुओं ने मंदिरों व घरों पर किया पूजा- अर्चना

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- शारदीय नवरात्रि के अवसर पर औरंगाबाद के भक्तों श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिरों व घरों में पूजा अर्चना किया. ऐसे तो शारदीय नवरात्रि की प्रथम दिन मां शैलपुत्री को पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन नवरात्रि में व्रत उपवास करते हुए भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा उपासना की जाती है. शारदीय नवरात्रि महापर्व को लेकर मंदिरों रंगीन वोल्वो, कागजों से सजाया गया है. वही ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाई गई है .विद्वान पंडितो द्वारा मंदिरों व घरों पर पूजा -अर्चना करते देखा जा रहा है. विद्वान पंडितो ने ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से मंत्रों का उच्चारण करते हुए पूजा – अर्चना कर रहे हैं. जिससे पूरा शहर का वातावरण भक्तिमय मे डूब चुका है . श्रद्धालुओं भक्तों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नवरात्रि का प्रथम मां शैलपुत्री देवी की शक्ति की उपासना की जाती है. वहां भक्तों द्वारा उपासना के दौरान शरीरबल, इंद्रियबल ,मनोबल एवं आत्मबल बढ़ाने की कामना की जाती है. भक्त विनोद कुमार बताते हैं कि माता शैलपुत्री की उपासना माने, जितने भी स्वरूप में केवल इस मूर्ति के रूप में ही नहीं जितने भी स्वरूप में. यह अस्तित्व में यह पूरी प्रकृति है. यह प्रकृति ही शक्ति का स्वरूप है. बताते चलें कि औरंगाबाद के चित्रगुप्त नगर क्लब रोड, सत्येंद्र नगर, करमा रोड , धर्मशाला रोड. सहित दर्जनों स्थान पर शारदीय नवरात्रि किया जा रहा है. ऐसे तो पूरे भारत में शारदीय नवरात्रि मनाया जा रहा है. महिलाएं पुरुषों एवं बच्चों ने भी माता शैलपुत्री की पूजा- अर्चना किया. वही भजन कीर्तन कार्यक्रम भी कई स्थानों पर करते देखा गया.

 

You may have missed