शेरघाटी डीएवी स्कूल के छात्र छात्राओं ने खेल खुद में लहराया परचम
चंदन मिश्रा।
शेरघाटी।डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल्स क्लस्टर स्पोर्ट्स मिट खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम 2023 के एक दिवसीय आयोजन किया गया।
यह आयोजन डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल कैंट एरिया गया और डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल सी.आर.आर.सी. गया में किया गया।
जिसमें इस संस्थान के दर्जनों विद्यालय से आये छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई।
जिसमें डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल शेरघाटी ने बैडमिंटन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किया जिसे सवर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
वही खो-खो बालक और कबड्डी की खेल में छात्रा ने उपविजेता बनकर रजत पदक प्राप्त किया।
जबकि कराटे छात्रा ने ताम्र पदक पाया तो बैडमिंटन छात्राओ की टीम जोनल स्पोर्ट्स मिट 2023 के लिए भी चयनित हुई।
विद्यालय के प्राचार्य एम के दूबे ने प्रतिभागीयो और चयनित खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही भविष्य में और अधिक लगन और मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक हरिकेश बहादुर यादव, विकास कुमार, प्रेम रंजन कुमार एवं वीणा मिश्रा सहित अन्य सभी शिक्षकगण और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे ।