राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल ने 20 अक्तूबर को मिलने की किया मांग
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे 20 अक्तूबर 2023 को शामिल होने आ रहीं देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मिलने हेतु समय की मांग बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठु सहित संघर्ष समिति के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने उन्हे ट्वीट, मेल एवम पत्र लिख कर किया है. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठु , नरेंद्र कुमार गुड्डू, हिमांशु शेखर, बाल्मीकि प्रसाद, बृजमोहन शर्मा, सत्येंद्र नारायण सिंह, नाथून पासवान, रामचंद्र पासवान तथा प्रो मुंद्रिका सिंह नायक, श्रीकांत शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से कहा है कि सन् 2012 मे गया जिला के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनो, एवम आमजन के सहयोग से संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार महीनों संघर्ष के उपरांत गया जिला के टिकारी प्रखंड अंतर्गत दरियापुर _ पंचानपुर मे केंद्रीय रक्षा विभाग के बड़े भूखंड मे से 300 एकड़ भूमि मे दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हुआ था.संघर्ष के दौरान पटना मे आयोजित महाधरना मे शामिल होने जाते वक़्त संघर्ष समिति के टिकारी अनुमंडल के संयोजक रामानंद शर्मा एवम श्रवण कुमार की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी, तथा बाल्मीकि प्रसाद, बृजमोहन शर्मा , प्रो मुंद्रिका सिंह नायक, श्रीकांत शर्मा घायल हो गए थे.
संघर्ष समिति के नेताओ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास के समय तत्कालीन कुलाधिपति श्रीमती मीरा कुमार व कुलपति डॉ जनक पांडेय ने इस विशाल परिसर मे एक के जी से + 2 केंद्रीय विद्यालय, तथा राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग एवम मेडिकल कॉलेज भी स्थापित करने की घोषणा किये थे, परंतु अभी तक इस संबंध मे कोई प्रगति नही हुई है.नेताओ ने आगे कहा है कि संघर्ष समिति शुरू से उत्तर बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के नामाकरन महात्मा गांघी केंद्रीय विश्वविद्यालय के तर्ज पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्व विद्यालय का भी नामकरण विष्णु _बौद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय करने की मांग भी करते आ रही है. नेताओ ने कहा इसी सब माँगो के संदर्भ मे संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल महामहिम के दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय मे आने पर उनसे मिलकर विस्तृत ज्ञापन देने की तीव्र इच्छा जाहिर किया है. संघर्ष समिति राष्ट्रपति भवन के साथ, साथ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सी पी ठाकुर एवम कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह को भी जानकारी दी है, ताकि 20 अक्तूबर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया अपने व्यस्तम समय मे से केवल 05 मिनट का समय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को दिलाने का काम करे, ताकि उन्हे विभिन्न माँगो के संबंध मे विस्तृत ज्ञापन दिया जा सके.