राजकीय कन्या +2 उच्च विद्यालय रमना गया की छात्राओं के द्वारा मिनी मैराथन रैली निकाली गई

मनोज कुमार ।

गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गया जिला स्तर पर राजकीय कन्या +2 उच्च विद्यालय रमना गया की छात्राओं के द्वारा मिनी मैराथन रैली निकाली गई । मिनी मैराथन विद्यालय प्राचार्य,सदर सीडीपीओ एवं सेंटर प्रशासक वन स्टॉप सेंटर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों एवं महिला मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमे वन स्टॉप सेंटर 181, 1098 मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना एवं अन्य विभिन्न विभागों के महिला एवं किशोरियों से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यालय की छात्राओं को चक दे इंडिया फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

प्रखंड स्तर पर सभी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय रैली का आयोजन किया गया। परियोजना स्तर पर विभिन्न परियोजनाओं में कन्या प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत 2 माह तक के पूर्ण प्रतिरक्षित कन्या शिशु के माता पिता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर, प्राचार्य +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना, ज़िला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम, ज़िला मिशन समन्वयक(DHEW), जेंडर स्पेशलिस्ट(DHEW), केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, ज़िला समन्वयक (NNM), ज़िला परियोजना सहायक (NNM) एवं अन्य कार्यालय कर्मी की सहभागिता रही।

You may have missed