जिले में बाल विज्ञानियों के प्रोजेक्ट का चयन,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 03 बच्चे चयनित
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर—– जिले में साइंस फॉर ऑल एवं शिक्षा विभाग शिवहर के संयुक्त तत्वाधान में 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस- 2023 का जिला स्तरीय आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर खुरौना में संपन्न हुआ।
जिसमें बाल विज्ञानियों के प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया ।जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तरियानी के विशाल कुमार ,उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर तरियानी के तनु कुमारी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय तरियानी के मोसहीद राजा चयनित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश के द्वारा किया गया तथा पुरस्कार वितरण भी किया गया। इन्होंने अपने संबोधन में कहा इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों में अभी से ही शोध करने एवं प्रतियोगिता में भाग लेने से भविष्य में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।पर्यवेक्षक के रूप में राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जयाउल्लाह उपस्थित थे।इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में 10 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों को सम्मिलित कराया जाता है, केंद्र से आवंटित विषय बच्चे अपने स्कूल या घर के आसपास के समस्याओं पर शोध करते हैं।
बताया कि बच्चे लिखित रूप से परियोजना तैयार करते हैं जो इनके दिमाग में हमेशा के लिए याद रह जाता है। उनका जीवन में आगे बढ़ाने के लिए यह प्रतियोगिता एक सीढ़ी का काम करता है। अब तक बिहार में लगभग दो दर्जन बाल विज्ञानी आईएएस , आइपीएस एवं इंजीनियर की प्रतियोगिता पास कर चुके हैं।कार्यक्रम का मुख्य विषय “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझाना” था इसके अंतर्गत पांच उपविषय था। जिले के मध्य एवं उच्च विद्यालय से कुल 36 बाल विज्ञानियों ने अपनी परियोजना रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। जिसका मूल्यांकन प्रोफेसर कौशल किशोर सिंह, प्रोफेसर जन्नत अहमद एवं भरत कुमार डायट शिवहर ने किया।जिला आयोजन समिति के उपाध्यक्ष उमेश नंदन सिंह प्राचार्य आर आर कॉलेज शिवहर, पूर्व जिला समन्वयक यमुना गुप्ता ,जिला शैक्षिक समन्वयक संजय कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को बारी-बारी से पुरस्कृत किया। मंच का संचालन प्रोफेसर राम इकबाल राय जिला समन्वयक ने किया ,कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था साइंस फॉर ऑल के जिला सचिव अशरफ अली ने किया था।