जिले के सच्चे समाजसेवी थे पूर्व मुखिया मगनूं राय

d6ca7ac1-5b4d-4946-9255-eea36cc74cbd

गजेंद्र सिंह ।

शिवहर— जिले के शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत के पूर्व मुखिया मगनूं राय के निधन से काफी मर्माहत हूं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उक्त बातें शिवहर विधायक चेतन आनंद ने अपने संवेदना संदेश में कहा है।


उन्होंने कहा कि वे एक सच्चे और संवेदनशील समाजसेवी थे। मुखिया रहते पंचायत का सर्वोन्मुखी विकास तो किया अपने कार्यकाल में सैकड़ो बेरोजगार को रोजगार दिए या उनकी प्राथमिकता है ।पूर्व मुखिया सक्रिय राजनीति में नहीं रहने के बावजूद अपने समाजसेवा का व्रत नहीं छोड़ा। हर जरुरतमंद और उसके सुख दुख का साथी बन एक जनप्रिय छवि बनाई जो हर समाजसेवी के लिए अनुकरणीय है। अपनी सादगी और मधुर व्यवहार के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे।