गुरु नानक देव की 484वीं पुण्यतिथि पर अखंड पाठ का हुआ आयोजन

संतोष कुमार ।

रविवार को संगत परिसर में गुरु नानक मिशनरी सेंटर के संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह ने बयान जारी कर कहा कि 10 अक्टूबर 2023 को खालसा पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का 484 वीं ज्योति ज्योत गुरु पर्व यानी पुण्यतिथि मनाने के लिए नानक शाही में श्री अखंड पाठ प्रारंभ की गई।जिसका समापन 10 अक्टूबर को विशेष धार्मिक आयोजन के बाद होगा।इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक एवं सांसद इस आयोजन में शामिल होंगे।तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह व महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह के अलावे अन्य कई पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल होंगे।

इस धार्मिक आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रागी, कथावाचक एवं प्रचारक गुरु नानक देव जी के जीवनी के बारे लोगों को अवगत कराएंगे।इसके अलावे विशेष तौर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 10 अक्टूबर को गुरु नानक होम्योपैथिक क्लीनिक का भी शुभारंभ किया जाएगा।जिसमें मरीज को निःशुल्क दवाईयां दी जाएगी।साथ ही दिल्ली वाले कर सेवा बाबा बच्चन सिंह गुरनाम सिंह की ओर से पांच कमरे बनाने का शिलान्यास किया जाएगा।श्री श्री अखंड पाठ लगातार 48 घंटे तक चलता रहेगा।समाप्ति के दिन श्री गुरु गोविंद सिंह बालक उच्च विद्यालय के बच्चों के बैंड बाजे के द्वारा आकर्षक कीर्तन कर नगर भ्रमण कर आयोजन की समाप्ति के उपरांत विशेष गुरु का लंगर भंडारा होगा।इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक हरजीत सिंह,बॉबी सिंह दलजीत सिंह,अवतार सिंह, अवतार सिंह,परमजीत सिंह, जौली सिंह,जगजीत सिंह,अवतार सिंह ज्ञानी एवं कालेश्वर मालाकार के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।

You may have missed