विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में जिला प्रशासन के साथ मिलकर 24 घण्टे निस्वार्थ सेवा दे रहे नेहरू युवा केंद्र गया के स्वयंसेवक

मनोज कुमार ।

युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला प्रशासन के साथ मिलकर विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में अपना सर्वस्व निःस्वार्थ सेवा देने के कार्य कर रहे हैं मेला शुरू होने के दो-तीन पहले से ही स्वयंसेवक मेला में सेवा की हर क्षेत्र में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं जैसे कॉल सेंटर की तीनों पालियों में सेवा , खोया पाया को ढूंढ कर उनके परिजन से उनको मिलाने में स्वयंसेवको का अहम योगदान दिख रहा है साथ ही साथ वैसे यात्री जो चलने से लाचार है उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।

यात्रियों को व्हीलचेयर से उनके गंतव्य स्थान पर पहुँचाने में भी स्वयंसेवक अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है आज कॉल सेंटर में सेवा दे रहे स्वयंसेवक विशाल कुमार के द्वारा गाजीपुर के रहने वाली युवा समाजसेवीका खुशबु कुमारी से संपर्क कर पिछले 5 दिनो से अपने परिजन से बिछड़े हुए माता तुल्य केशा देवी घर उतर प्रदेश ज़िला आजमगढ़ गांव गंगापुर थाना मधुबन को आज उनको उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया गया इस नेक कार्य हेतु जिला प्रशासन के द्वारा स्वयंसेवको का सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया गया सेवा कार्य करने में विशाल कुमार,रितिक रौशन,रोहित शरण सिंह,शुभम राज ,करण, प्रफुल्ल चन्द्र, शशांक मिश्रा,अमन मिश्रा,पवन मिश्रा ,कुमार सौरव सोनू , प्रभाकर नमन पाठक,नागेंद्र कुमार,अनिल कुमार सौरव शर्मा आदि स्वयंसेवक अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है।

You may have missed