भारत विकास परिषद रामगढ़ के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर लगाकर नि:शुल्क मरीजों को जांच कर किया गया इलाज

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार /झारखंड )- भारत विकास परिषद रामगढ़ के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया गया. उक्त जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा का स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन चितरपुर के सोढ स्थित व अजय ग्रीन गणेशा कंपलेक्स के परिसर में संपन्न हुआ.कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर महेश कुशवाहा व भारत विकास परिषद के वरीय पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता और स्वामी विवेकानंद के तैलिए चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर रामगढ़ के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर आलोक रतन चौधरी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सार्थक एवं सकारात्मक योगदान रहा. उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग एक सौ ज्यादा मरीजों को नि:शुल्क जांच किया गया.

सभी मरीजों का नि:शुल्क बीपी एवं शुगर जांच किया गया. उन्होंने आगे कहा कि पचास से अधिक मरीजों का नि:शुल्क ईसीजी जांच किया गया.इस अवसर पर रांची के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश कुशवाहा ने जांच शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हृदय रोग से बचना है ,तो जंक फूड से परहेज करना पड़ेगा . तथा तैलीये खाद्य पदार्थ से बचना होगा .इस अवसर पर रामगढ़ के प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ आलोक रतन चौधरी ने कहा कि दातों का नियमित साफ-सफाई रखने से ही दांत के रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है . भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा डॉक्टर महेश कुशवाहा एवं डॉक्टर आलोक रतन चौधरी का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के कार्यक्रम संयोजक निलेश गुप्ता, भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, मनमोहन सिंह लांबा ,अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, समेत रांची से आए हुए रवि कुमार, अनिल कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.

You may have missed