धावा दल ने तीन बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त, तीन हजार रुपए की दी गई सहायता राशि

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। बाल श्रम संशोधन अधिनियम 2016 के अन्तर्गत रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमण्डल क्षेत्र में संचालित एक धावादल ने बुधवार को तीन बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया है। विमुक्त कराए गए तीनों बाल श्रमिकों को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में तीन हजार रुपए प्रति बाल श्रमिक प्रदान की जाएगी तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रति बाल श्रमिक 25 हजार रुपए की राशि उनके खाते में भेज कर 18 वर्ष तक के लिए एफडी की जाएगी। इस संदर्भ में रोहतास श्रम अधीक्षक ने बताया कि दोषी नियोजकों के उपर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है तथा दोषी नियोजको से जुर्माने के रूप में बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष में 20 हजार रुपए प्रति बाल श्रमिक जमा कराने हेतु नोटिस निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विमुक्त बाल श्रमिकों एवं उनके अभिभावकों के पुनर्वास के लिए भी सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। धावा दल का नेतृत्व बिक्रमगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार ने किया। जबकि धावादल के अन्य सदस्यों के रूप में काराकाट के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशीष कुमार, दिनारा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बब्लु कुमार व अन्य सदस्य शामिल रहे।

You may have missed