भूमि विवाद संबंधित बैठक में दो गंभीर मामलों पर हुई सुनवाई

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। जिले के चेनारी थाना परिसर में बुधवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार ने भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन हेतु एक संयुक्त बैठक की। इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित गम्भीर मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए तथा रैयत भूमि के बंटवारे व दखल कब्जे को लेकर दो मामलों में सुनवाई की। एसडीएम ने मापी से सम्बंधित अन्य मामलों में भी अंचल अधिकारी चेनारी को निर्देशित किया तथा कहा कि प्राथमिकता के आधार पर भूमि विवाद के लंबित मामलों का तत्परता से निष्पादन करें अन्यथा शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ हीं थाना परिसर में चौकीदारी परेड भी किया गया तथा सभी चौकीदारों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र से सम्बंधित भूमि विवाद तथा शराब से सम्बंधित सूचनाओं के बारे में गुप्त रूप से अपने वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे। बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय, अंचल अधिकारी निशांत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, चेनारी थानाध्यक्ष सहित राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन आदि उपस्थित रहे।

You may have missed