बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया जुर्माना

चंद्रमोहन चौधरी l

बिक्रमगंज- बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता, सूर्यपुरा प्रदीप कुमार प्रजापति ने बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कनीय अभियंता ने बताया कि बीच शिओबाहर निवासी मनोज शर्मा बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर जलाते पकड़े गए है। उन पर 49921 तथा सूर्यपुरा के पप्पू कुमार मेहरा पर 14294 रुपये जुर्माना लगाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि बिजली की चोरी करते पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत चालू माह में 39 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।

You may have missed