चाणक्य-शक्ति को मजबूत बनाना प्रगतिशील भारत की मांँग-रुक्मिणी पाठक
विश्वनाथ आनंद l
गया( बिहार )- चाणक्य शक्ति को मजबूत बनाकर ही भारत को प्रगतिशील बनाना संभव है. उक्त बातें सामाजिक महिला रुक्मणी पाठक ने बिहार के मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर मीडिया से भेंटवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने आगे कहा कि आज आवश्यकता है संविधान में प्रदत अधिकारों की रक्षा के लिए हर मुसीबतजदा लोगों को समुचित न्याय दिलाने के लिए राजनीति की दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर समाज में अहिंसात्मक तरीके से वैचारिक क्रांति लाने की जरूरत है. वही सामाजिक महिला रुक्मणी पाठक का समर्थन विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी कौटिल्य मंच की प्रदेश सचिव चाणक्य-शक्ति के संस्थापक मनीष मिश्रा के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के रत्न डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेने आए बड़ी संख्या में लोगों ने रुक्मिणी पाठक की भावनाओं एवं विचार के अनुरूप समाज में व्याप्त समस्याओं का अध्ययन एवं निराकरण के प्रयास के लिए वैचारिक क्रांति लाने की आवश्यकता एवं संकल्प को दुहराया गया. डॉ जगन्नाथ मिश्र की पुण्यतिथि पर मनीष मिश्रा के आमंत्रण पर बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये .प्रमुख लोगों में रूबी कुमारी, किरण पाठक, कविता राऊत, सिद्धनाथ मिश्रा, डॉक्टर राम सिहासन सिंह , डॉक्टर जियाउद्दीन रामभजन दास ,देव कुमार ठाकुर, रंजय जी, और रवि कुमार ,बबलू सिंह, पियूषा गुप्ता , चंचला शर्मा, तरन्नुम राशिद, डॉ प्रताप नारायण मिश्र, मनीष मिश्रा, ममता कुमारी, नीलम कुमारी , प्रोफेसर रीना सिंह ,शांति रजक, संगीता गुप्ता ,अधिवक्ता दीपक पाठक , अधिवक्ता मुन्ना पाठक ,अधिवक्ता अविनाश मलदहियार ,शंभु गिरी , नीरज कुमार वर्मा ,चंद्रभूषण मिश्रा ,पुष्पा कुमारी, सुनीता मोदी, फूल कुमारी यादव, सुनील कुमार ,अजय मिश्रा, निरंजन कुमार, केवल सिंह, रघुवंश नारायण सिंह, पूजा कुमारी, कौटिल्य मंच के प्रादेशिक वरिष्ठ पदाधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्रा, पवन मिश्रा , रंजीत पाठक, मृदुल मिश्रा ,डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा, पार्वती देवी आदि उल्लेखनीय हैं.बिहार साहित्य मंच के पूर्व अध्यक्ष कवि -साहित्यकार राधामोहन मिश्र माधव ने इंटरनेट संबोधन में कहा कि आज प्रबुद्ध समाज को चाणक्यनीति का मनन करने की प्रबल आवश्यकता है। मनीष बाबू ने चाणक्य-शक्ति के प्राबल्य के लिए सशक्त मंच का गठन किया है जो इस दिशा में मनोयोग पूर्वक सक्रिय है.डॉक्टर ज्ञानेश मिश्रा भारद्वाज एवं चरण डालमिया ने समग्र समाज में नवजागरण एवं शक्ति -संचार के लिए चाणक्य मंच को अत्यावश्यक बताया.उन्होंने मंच की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला.