आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराया गया गोद भराई का रस्म l
चंद्रमोहन चौधरी l
बिक्रमगंज- मात्री पोषण स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण की जानकारी के साथ गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना बिक्रमगंज अंतर्गत घुसियां खुर्द पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 148 अंबाडीह टोला पर विशेष गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सभी सेविकाओं की उपस्थिति में गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्र की लाभार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सेविका ने कहा कि गोद भराई रस्म का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गर्भावस्था में महिलाओं को खान-पान द्वारा अपने गर्भस्थ बच्चे का भी ध्यान रखना होता है। प्रतिदिन हरे साग-सब्जी, मूंग का दाल, सतरंगी फल, सूखे मेवे एवं दूध, सप्ताह में दो से तीन बार अंडे, मांस, गर्भवती महिला को खाना चाहिए। इस अवसर पर महिलाओं को उपहार स्वरूप पोषण की थाली भेंट की गई। जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोजन पदार्थ शामिल किया गया। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर गोद भराई की रस्म पूरी की गई। उक्त अवसर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाया गया।