बिहार में लोकतंत्र की चौथे स्तम्भ की हत्या काफी दुःखद और निंदनीय- डा प्रेम कुमार
धीरज गुप्ता l
गया।बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में अपराधियों का खौफनाक तांडव चल रहा है। बिहार के महागठबंधन सरकार प्रधानमंत्री बनने एवं बनाने में मशगूल हैं।इधर घर पर ठेकेदार,अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी,सड़कों पर आम नागरिक और तो और जिनके जिम्मे जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उस थानेदार की भी हत्या हो रही है। अति तो आज हो गया जब लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या सवेरे_सवेरे घर में घुसकर कर दी गई। जिस राज्य में पुलिस की हत्या हो,पत्रकार की हत्या हो वहां लोकतंत्र पर बात करने वाली बिहार सरकार को लज्जा आनी चाहिए। बिहार में सुशासन कहां है? कोई बताएं? दैनिक जागरण के जिस पत्रकार की हत्या आज हुई वे अपने भाई की हत्या के इकलौते गवाह थे। जिनकी सुरक्षा जरूरी थी। अब हत्या कर दी गई है। इनको और इनके भाई को न्याय कैसे मिल पाएगा?बिहार की जनता को न्याय कैसे मिलेगा? लोग सुरक्षित कैसे रहेंगे? राज्य की अनैतिक गठबंधन सरकार जरा बताएं।