औरंगाबाद के अनुग्रह विद्यालय में उत्साह के साथ मनाया गया लाइब्रेरियन दिवस

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )- बिहार के औरंगाबाद स्थित जिला मुख्यालय के अनुग्रह मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के अवसर पर विद्यालय में पुस्तकालयाध्यक्ष का उत्कृष्ट भूमिका निष्पादित करने वाली शिक्षिकाएं प्रभावती कुमारी एवं मीना कुमारी को डीपीओ सह प्रभारी बीईओ भोला कुमार कर्ण ने सम्मानित किया !संपन्न कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं. जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष से शिक्षा विभाग के सचिव के आदेशानुसार लाइब्रेरियन डे मनाना है !हेडमास्टर ने आगे कहा कि विद्यालय में अच्छे से संचालित होता है !प्रतिदिन दो घंटी पुस्तकालय का होता है !
डीपीओ सह प्रभारी बीईओ कर्ण ने बताया की हिंदुस्तान में पुस्तकालय विज्ञान के जनक मानेजाने वाले इस आर रंगनाथन के जयंती के अवसर पर लाइब्रेरियन डे मनाया जाता है!उसी क्रम में अनुग्रह मध्य विद्यालय की लाइब्रेरियन का दायित्व सँभालने वाली शिक्षिकाएं सम्मानित हुई है !हेडमास्टर ने पुस्तकालय की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दिया कि पुस्तकालय ज्ञान का मुख्य स्रोत है और एक गुणवत्तापूर्ण मनुष्यबल और शिक्षित समाज के निर्माण में पुस्तकालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज के युग में पुस्तकालय बहुत उन्नत भी हो गए हैं।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थें .

You may have missed